राज्य सभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल की माता जी का 14 जुलाई को स्वर्गवास हो गया था। आज 25 जुलाई को स्व हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हाल, गढ़ी कैंट, निकट पोस्टऑफिस गढ़ी कैंट, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। ब्रह्म भोज 12 बजे होगा तथा रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 3.00 बजे होगी।






