एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत, पिपराइच बीडीओ विजय कुमार गुप्ता ने डिजिटल सखियों संग पौधा लगाकर एवं वितरण कर किया

0
135

स्मृति दिवस पर पौधा रोपण एवं वितरण

250 फलदार पौधे बांट कर कार्यक्रम की शानदार आगाज़

पिपराइच/गोरखपुर विकासखंड परिसर के बीडीओ आवास पर पांच फलदार पौधे लगाकर वीडियो श्री विजय कुमार गुप्ता ने डिजिटल सखियों को फलदार पौधों का वितरण किया, इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया कि आज समय की मांग है हम ज्यादा से ज्यादा अपने घरों के पास अपने जमीन में और आसपास के बंजर इलाकों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती मां का सिंगर करने में मदद करें। साथ ही वृक्षों से फल, छाया, ऑक्सीजन एवं जीवन के लिए उपयोगी औषधीयां प्राप्त होती है। आज विकास के नाम पर जहां कुछ स्थानों पर वृक्षों को काटना जरूरी है। इस तरह बरसात के समय में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने जीवन को बचाना भी जरूरी है। सरकार का प्रयास है की अधिक से अधिक जागरूकता करके छायादार, फलदार और औषधीय पौधों का रोपण करके हम अपने जीवन को सार्थक बनाएं। इस अवसर पर प्रखंड पशु चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि हम पशुओं के लिए चारा हो या आम व्यक्तियों के लिए फल फ्रूट एवं घर बनाने के लिए लकड़ियां हमें पौधों से ही आती है, इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनी शेखर ने इस अवसर पर डिजिटल सखियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यदि सभी को डॉक्टर से दूर रहना है अपना शरीर को स्वस्थ रखना है, तो रोज फलों का सेवन कीजिए साथ ही शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा रखिए। यह समय की ही नहीं प्रकृति की भी मांग है। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम देश हित में, स्वयं के हित में और समाज के हित में अच्छे कार्य कर सकते हैं डिजिटल सखी प्रोजेक्ट के तहत की पिपराइच ब्लॉक में अच्छे कार्य किये जा रहे हैं, जिनकी सभी अधिकारियों ने प्रशंसा किया।

इस अवसर पर डिजिटल सखी प्रोजेक्ट की ज्वाइंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सह आई सी कमेटी सदस्य (बाइफ लाइवलीहुड्स) गीता कौर ने बताया कि समाजसेवी एवं देश के नामचिन पत्रकारों में स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह जी का अपना नाम रहा है यह सामाजिक एवं शैक्षिक संगठनों के जगत में इन्होंने एक मील का पत्थर साबित किया है इनके 20 वें स्मृति दिवस पर और सरकार के गाइडलाइन के अनुसार वृक्षारोपण का शुरुआत कर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शानदार आगाज कर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और अपने कार्य क्षेत्र के साथ-साथ अपने इलाकों में भी जन जागरण और जागरूकता फैलाने का हम लोग काम करेंगे इस अवसर पर बाइफ संस्था, एल एंड टी फाइनेंस, मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ ही माई भारत का सहयोग से इस कार्यक्रम को वृहत पैमाने पर करते हुए अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने ब्लॉक परिसर में आए हुए ग्रामीण एवं उन लोगों को भी फलदार पौधे के बारे में बताते हुए उन्हें मुक्त पौधा वितरण किया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा किया। इस अवसर पर ग्राम उनौला दोयम से डिजीटल सखी रंजना यादव, पिपरा मुगलान से प्राची पाण्डेय, सोनवे गुनाराह से सुधा देवी, चिलबिलवा से अनीता यादव, सारंडा से अंजनी विश्वकर्मा, रूद्रापुर से नादरा खातून, उद्यमी महिला कमलाबत्ती, कोनी से मेनिका पासवान, गौरा से सुनीता देवी, इस्लामपुर से गायत्री सिंह, हेमधापुर से पूजा मिश्रा, नथुआ से गीता कुमारी, आराजी बनकट से कंचन, नैयापार खुर्द से मीना देवी और करमैना/ करमैनी से ज्योति भाटिया,महुआ खुर्द से आशा, समेत अन्य शामिल हुये।

Previous articleLUCC फ्रॉड पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से उत्तराखड के सांसदों की भेंट
Next articleसांसद नरेश बंसल को मातृ शोकशोक सभा आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here