कॉमेडियन‑एक्टर असरानी के निधन पर फिल्म निर्माता‑निर्देशक विक्की योगी ने व्यक्त किया गहरा शोक

0
13

बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन और अभिनेता असरानी के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके जाने से हिंदी सिनेमा ने एक मजबूत और प्रेरणादायक स्तंभ खो दिया है। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पू. वरिष्ठ सदस्य एवं फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने असरानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “मैंने असरानी जी के साथ काम करने का सौभाग्य पाया है। वे बेहद सरल और विनम्र स्वभाव के इंसान थे। जब‑जब हमारी बातें होती थीं, वे हमेशा मुस्कुराते हुए कहते—‘थोड़ी पेमेंट बढ़ा दे यार।’ उनके हास्य बातों में एक अपनापन था।”विक्की योगी ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि “एक बार देहरादून में हमारे एक इवेंट के दौरान तेज बारिश से पूरा स्टेज डूब गया था। उस वक्त असरानी जी मेरे गले लगकर बोले, ‘विक्की योगी, तेरे लिए मैं एक दिन और रुक जाता हूँ मैं भी कलाकार हूं। समझ सकता हूं नुकसान की भरपाई एक कलाकार कैसे करता है’ उनकी यह बात आज भी दिल को छू जाती है। वे कलाकारों की पीड़ा को बखूबी समझते थे।”विक्की योगी ने कहा कि उन्होंने सैकड़ो फिल्में नहीं किया उनमें से एक “‘शोले’ फिल्म में अंग्रेजों के जेलर के रूप में असरानी जी ने जो किरदार निभाया, वह हमेशा याद किया जाएगा। हमने न केवल एक महान कलाकार, बल्कि एक संवेदनशील इंसान को खो दिया है। यह क्षति कभी पूरी नहीं हो पाएगी। मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति मिले।”

Previous articleमुख्यमंत्री करेंगे देहरादून मे सासंद खेल महोत्सव का शुभारंभ,सांसद डा. नरेश बंसल ने किया आमंत्रित
Next articleबिहार में भाजपा की पहली सरकार का “सपना”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here