राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा को लोगों ने बताया बोरिंग, दर्शकों ने बताया हिट या फ्लॉप?

0
22

क्या है लोगों का रिएक्शन?
अब तक, फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। मालिक की शुरुआती समीक्षाओं से पता चलता है कि फिल्म ने कई लोगों को प्रभावित नहीं किया है, लेकिन राजकुमार राव का अभिनय इसकी सबसे बड़ी खासियत बनकर उभरा है।
मालिक का रिव्यू शेयर करते हुए, एक एक्स यूजर ने लिखा- ‘सिर्फ़ राजकुमार राव के दमदार अभिनय के लिए ही देखने लायक है। बाकी सब एक पुराना गैंगस्टर ड्रामा है जिसका निर्देशन कमजोर है और पकड़ भी नहीं है। दुख की बात है कि राज इससे बेहतर के हकदार हैं’
वहीं एक और ने लिखा, वही पुरानी बदले की कहानी जो 1980 और 1990 के दशक में थी। एक तीसरे नेटिजन ने फिल्म की समीक्षा करते हुए लिखाः आपदा और गड़बड़! मालिक एक ऐसी फिल्म है जिसका स्क्रीनप्ले इस तरह से लिखा गया है कि यह आपको भ्रमित करेगा, बोर करेगा और आपको पैसे बर्बाद करने पर मजबूर कर देगा! उन्होंने कई गैंगस्टर फिल्मों की कहानियों, दृश्यों और यहां तक कि संवादों को भी मिलाकर इस गड़बड़झाले को अंजाम दिया है। पहला भाग कम से कम सहनीय है, लेकिन दूसरा भाग अनावश्यक हिंसा और दृश्यों के बीच कोई संबंध न होने के कारण पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है।’
ओपनिंग डे कि कमाई
एडवांस बुकिंग को देखते हुए, मालिक की शुरुआत 2.75 करोड़ रुपये से 3.25 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है, हालांकि अगर स्पॉट बुकिंग में बड़े पैमाने पर बॉक्स ऑपिफस कलेक्शन आता है, तो पिफल्म थोड़ी और कमाई कर सकती है। अपनी शैली के कारण, राजकुमार राव अभिनीत इस पिफल्म के शुक्रवार को बेहतर प्रदर्शन करने और 3.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की संभावना है। फिल्म को सुपरमैन के साथ-साथ मेट्रो इन दिनो, जुरासिक वर्ल्डः रीबर्थ और एफ1 जैसी पुरानी फिल्मों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।
फिल्म ‘मालिक’ को मिला करीना कपूर का सपोर्ट
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिफल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर शेयर किया है और लिखा है, किल इट गाइज, ढेर सारा प्यार भेज रही हूं और मूवी को सिनेमाघरों में देखिए। साथ ही उन्होंने राजकुमार राव और पूरी टीम को टैग करते हुए गुड लक लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिफल्म का बजट 54 करोड़ रुपये है। ऐसे में मूवी को अपनी लागत निकालने में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जबकि कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर पिफल्म 3-4 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाएगी।

Previous articleसावन माह के साथ कांवड़ यात्रा शुरू, शिवभक्तों में छाया उत्साह
Next articleबिना पंजीकरण या नवीनीकरण के प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों पर सख्ती जनता के हक में, इलाज होगा सुरक्षित और प्रमाणिक – डॉ. आर. राजेश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here