अक्षय कुमार ने अपनी अगली पिफल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान एक लंबे वक्त बाद नजर आएंगे।
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस पिफल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच अब अक्षय ने अपनी नई फिल्म ‘हैवान ’की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अक्षय अभिनेता सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। अब अक्षय ने शूटिंग के पहले दिन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘हैवान’ की शूटिंग के पहले दिन का वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है कि उन्होंने प्रियदर्शन की इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वीडियो में अक्षय के साथ निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। तीनों किसी बात पर चर्चा करते और हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों के बीच यह चर्चा हो रही है कि वो कितने वक्त बाद साथ लौट रहे हैं। यह वीडियो फिल्म की शूटिंग शुरू होने के मुहूर्त शॉट से पहले का मालूम पड़ता है। अक्षय हाथ में फिल्म के नाम की स्लेट लिए हुए हैं। जबकि सैपफ और प्रियदर्शन साथ में खड़े हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, ‘हम सब ही हैं थोड़े से शैतान। कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के ‘हैवान’ की शूटिंग आज से शुरू की। लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने पर काफी उत्साहित और खुश हूं। चलो हैवानियत को शुरू करते हैं।’ अक्षय का ये वीडियो सामने आते ही अब चर्चा का विषय बना हुआ है। घोषणा के बाद से ही ‘हैवान’ चर्चा में बनी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है अक्षय और सैफ अली खान का इतने लंबे वक्त के बाद एक साथ आना। अक्षय और सैफ ने साथ में कई फिल्में की हैं। इनमें ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कीमत’ और ‘टशन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। दोनों आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ में नजर आए थे। अब दोनों एक बार पिफर एकसाथ नजर आएंगे।
‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं अक्षय, वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘हैवान’ के अलावा अक्षय जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे। ये 19 सितंबर को ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अक्षय की पाइपलाइन में ‘भूल बंगला’ और ‘हेरा फेरी 3’ भी शामिल हैं। इन दोनों ही फिल्मों को भी प्रियदर्शन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। सैफ अली खान आखिरी बार नेटफ्रिलक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीपफ’ में नजर आए थे।





