यूजेवीएन लिमिटेड मुख्यालय उज्ज्वल में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।

0
107

आज दिनांक 17 सितम्बर, 2025 को यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं, विद्युत गृहों तथा कार्यालयों में देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में भी हर वर्ष की भांति इस अवसर पर पारंपरिक पारंपरिक विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन एवं विभिन्न यंत्रों और औजारों की पूजा की गई। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को न केवल ब्रह्मा जी का पुत्र माना गया है, बल्कि उन्हें ब्रह्मांड का शिल्पी भी कहा जाता है। वे अभियंताओं, शिल्पियों तथा कारीगरों के साथ-साथ अन्य विभिन्न पेशेवरों द्वारा भी श्रद्धापूर्वक पूजे जाते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों पर चलकर समर्पण, नवाचार और परिश्रम की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।


इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल के साथ ही निदेशक परिचालन विनय मिश्रा, अधिशासी निदेशक आशीष जैन, महाप्रबंधक भरत भारद्वाज, सी.पी. दिनकर, संजीव लोहनी, उपमहाप्रबंधक मनोज केसरवानी, अनुपम गुप्ता, अधिशासी अभियंता प्रभाकर गुप्ता, राकेश चौहान, के.के. गुप्ता, तारा रानी, रेखा डंगवाल सहित भूपेश पांगती, देवेंद्र नौटियाल, संजय कुमार, सुधीर कुमार, राजेश यादव, कमलेश नौटियाल तथा निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleइंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया द्वारा इंजीनियर्स डे पर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकीय उत्कृष्टता विषय पर पर मंथन
Next articleहिमालय की पुकार: प्रो0 अमित अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here