इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया द्वारा इंजीनियर्स डे पर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकीय उत्कृष्टता विषय पर पर मंथन

0
35

देहरादून, 15 सितम्बर। द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), उत्तराखंड स्टेट सेंटर देहरादून द्वारा भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर 58वां इंजीनियर्स डे समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का विषय “अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकीय उत्कृष्टता : भारत के तकनीकी दशक को गति देना” रखा गया।


मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओंकार सिंह ने विशिष्ट अतिथि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग इंजीनियर सुभाष पांडे, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर राजेश चंद्र शर्मा, उत्तराखंड रियल इस्टेट नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मैत्रा, ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर एन.पी. सिंह तथा लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर बी. के. तिवारी की गरिमामय उपस्थित में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पण से हुआ। इंजीनियर आर.वी.एस. चौहान ने सर विश्वेश्वरैया के जीवन परिचय तथा कार्यों का वर्णन करते हुए उन्हें याद किया। इंजीनियर डी.सी. अरोड़ा ने समस्त उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उत्तराखंड राज्य चैप्टर के अध्यक्ष प्रोफेसर चन्द्र प्रकाश शर्मा ने विषय वक्ता के रूप में कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए वर्तमान भारत विकास यात्रा पर विस्तार से चर्चा की।


मुख्य अतिथि डॉ. ओंकार सिंह ने विश्वेश्वरैया के योगदान के योगदान को याद करते हुए अभियंताओं से उनके पदचिन्हों पर चलने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियंता राष्ट्र के विकास के मुख्य ध्वजवाहक हैं तथा उन्हें प्रकृति और पर्यावरण के साथ संतुलन और सामंजस्य बना कर कार्य करना होगा। इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों और तकनीकी कौशल ने वर्तमान भारत की अभियांत्रिकी की नींव को मजबूत आधार प्रदान किया।


इस अवसर पर डॉ. अनुज सिंघल और डॉ. तारा को उनके चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों और संस्थाओं के अभियंता एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleभीषण आपदा की चपेट में देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र, 11 शव बरामद, कई लोग अभी भी लापता, पीड़ितों को विशेष पैकेज दे सरकार : आर्येन्द्र शर्मा
Next articleयूजेवीएन लिमिटेड मुख्यालय उज्ज्वल में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here