Wednesday, November 5, 2025
Homeउत्तराखंडपहाड़ की बेटी को न्याय मिले, हमारी सरकार ने हर संभव कोशिश...

अंकिता भंडारी के हत्यारों को आजीवन कारावास सजा सुनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ की बेटी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के होने के बाद से ही सरकार का पूरा फोकस इस बात पर था कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए हमने हर संभव कोशिश की और करीब एक हजार दिनों में उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलवा दिया। धामी ने कहा, ‘हम उसे वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन उसके साथ न्याय हो हमने यह सुनिश्चित किया। सीएम धामी ने कहा कि ‘अंकिता भंडारी पहाड़ की बेटी थी, पहाड़ की बहन थी। जो भी घटना हुई, उसका हमें बहुत दुख हुआ, बहुत कष्ट हुआ। और जिस दिन यह घटना हुई थी और जैसे ही हमें इस बारे में जानकारी मिली, हमने संकल्प लिया कि हम निश्चित रूप से हमारी पहाड़ की बेटी को और पहाड़ की बहन को न्याय दिलाएंगे। इसके बाद हमने तत्काल हमारी जांच करने वाली सभी एजेंसियों और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मामले में जितने भी आरोपी हैं, सबकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और ऐसा ही हुआ भी। इसके बाद हमारी सरकार ने महिला आईपीएस अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया, उसने पूरी जांच की, एक-एक पहलू का अध्ययन किया और सारे सबूत जुटाए, और बहुत सटीक तरीके से उन्होंने विवेचना को आगे बढ़ाया और लगातार अदालत में पैरवी की गई, इसी का परिणाम रहा कि आरोपियों को जमानत नहीं मिल पाई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘परिजनों ने भी जैसा चाहा, जिस प्रकार से भी उन्होंने हमसे कहा, उन्हें अभियोजन अधिकारी दिए गए। और लगभग एक हजार दिन यानी तीन साल के अंदर यह फैसला आया, जिसमें आरोपियों को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस दौरान लगातार हमारे प्रशासन के लोगों और हम लोगों ने अंकिता के परिवार के लोगों से भी लगातार संवाद कायम रखा, उन्हें आर्थिक सहायता भी दी। हमने यह सुनिश्चित किया कि हम किसी भी प्रकार से अंकिता बहन को, बेटी को न्याय दिलाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments