उत्तराखंड जनसंख्या और लोकसभा, विधानसभा सीटों के हिसाब से देश के छोटे राज्यों में आता है। प्रदेश में लोकसभा की पांच और विधानसभा 70 सीटें हैं। उत्तराखंड में दो बार से लगातार भाजपा की सरकार है। यहां मुख्यमंत्राी आए दिन दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की खबरें आती रहती हैं। लेकिन जब मुख्यमंत्राी धामी के अलावा उत्तराखंड का कोई नेता राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी और गृहमंत्राी अमित शाह से मिलते हैं तब प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो जाता है। करीब 15 दिन पहले धामी सरकार के कैबिनेट मंत्राी धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी और गृहमंत्राी अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारे में हलचल मच गई। इसके बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्राी तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। प्रधानमंत्राी से मुलाकात के बाद तीरथ सिंह रावत को नई जिम्मेदारी मिलने की भी चर्चा रही। मुलाकातों का दौर यही खत्म नहीं हुआ था इसके बाद पौड़ी गढवाल से भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त सांसद अनिल बलूनी और प्रदेश में कैबिनेट मंत्राी सुबोध उनियाल ने राजधानी दिल्ली में गृहमंत्राी अमित शाह से मुलाकात की। पिफर उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल दिल्ली में पीएम मोदी से मिले। प्रदेश के भाजपा नेताओं का मुलाकातों का सिलसिला गुरुवार, 8 अगस्त को भी जारी रहा। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्राी और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी संसद भवन में प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए नजर आए। भले ही उत्तराखंड सियासत के अंदरखाने में कुछ भी पक रहा हो लेकिन यह सभी नेता प्रधानमंत्राी के साथ हुई मुलाकातों को एक शिष्टाचार बताते नजर आए। लेकिन एक बात तो जरूर है इन नेताओं की पीएम से हो रही मुलाकातें हलचल जरूर बढा रहीं हैं। प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्राी और हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए आज विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्राी आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ जिसमें उत्तराखण्ड की संस्कृति व सरोंकारों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई। अपनी बड़ी बिटिया कृति की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किया श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री माननीय प्रधानमंत्राी जी को भेंट की। पिरुल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर उन्होंने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान एको फ्ऱरेंडली और पुनः इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी प्रधानमंत्राी जी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बहुत अधिक व्यस्तता होने के बावजूद भी समय देने के लिए मैं माननीय मोदी जी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आपका पुनः धन्यवाद। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी भी राजधानी दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्राी धामी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्राी सीआर पाटिल से मुलाकात की।
- Advertisment -





