Thursday, November 6, 2025
Homeमनोरंजनबैड न्यूजः सीक्वल के नाम पर एवरेज फिल्म, स्लो कहानी, कमजोर स्क्रीनप्ले...

विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ थिएटर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी ने साथ काम किया है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 22 मिनट है। इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार मिले हैं।

फिल्म की कहानी कैसी है?

पिफल्म की शुरुआत अनन्या पांडे के कैमियो से होती है। वो सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) से मिलने आती हैं, ताकि दुनिया के सबसे बड़े शेफ पुरस्कारों में से एक मेरिका को जीतने की उसकी सपफलता की कहानी जान सकें। सलोनी बताती है कि कैसे उनकी मुलाकात अखिल चड्डा (विक्की कौशल) से होती है। जितनी जल्दी दोनों की शादी होती है, उतने ही जल्दी दोनों के बीच डिवोर्स हो जाता है। सलोनी बग्गा को लगता है कि शादी के बाद ‘मेराकी स्टार’ शेफ बनने का सपना पूरा नहीं होगा। सलोनी अपने सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली से बाहर दूसरे शहर में जाती हैं। जहां उनकी मुलाकात गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) से होती है। कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब सलोनी एक ही रात में गुरबीर और अखिल के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं और प्रेग्नेंट हो जाती हैं। सलोनी इस बात को लेकर कन्फ्रयूज है कि बच्चे का पिता कौन है। सलोनी दोनों को पैटरनिटी टेस्ट करने के लिए कहती हैं। टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद पता चलता है कि यह हीट्रोपैटर्नल सुपरपफेकेंडेशन का केस है। गर्भ में दो बच्चें हैं, जिनमें से एक बच्चा अखिल और दूसरा बच्चा गुरबीर का है। अब इसके आगे क्या धमाल मचता है, इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

विक्की कौशल ही इस पिफल्म के असली स्टार हैं। अपनी बाॅडी लैंग्वेज और डायलाॅग डिलीवरी से दर्शकों को आखिर तक जोड़े रखते हैं। लेकिन अगर उनकी पिछले रिलीज कुछ पिफल्मों पर नजर डालें तो उसके मुकाबले यह किरदार कापफी कमजोर है। पिफल्म ‘एनिमल’ से नेशनल क्रश बन चुकीं तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की कैमिस्ट्री कमाल की लगी है, लेकिन इमोशनल सीन में वह कमजोर दिखी हैं। एमी विर्क को इस पिफल्म में बड़ा मौका मिला है, लेकिन विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के सामने ट्रायंगल लव स्टोरी में वह नहीं जमते हैं। उनके और तृप्ति के बीच काॅमेडी सीन देखकर बिल्कुल भी हंसी नहीं आती है। नेहा धूपिया और शीबा चड्डा ने अपनी-अपनी भूमिकाओं से न्याय करने की कोशिश की हैं। लेकिन नेहा धूपिया को सही स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है।

फिल्म का डायरेक्शन कैसा है?

इस पिफल्म को 2019 में रिलीज हुई पिफल्म ‘गुड न्यूज’ का सीक्वल बताया जा रहा था। लेकिन यह पिफल्म सीक्वल नहीं है। उसी तर्ज पर इसे एक पफाॅर्मूला पिफल्म कह सकते हैं। इस पिफल्म में अक्षय कुमार की जगह विक्की कौशल और दिलजीत दोसांझ की जगह एमी विर्क हैं। पिफल्म की कहानी शुरू से ही स्लो है। पिफल्म का स्क्रीनप्ले और भी बेहतर किया जा सकता था। पिफल्म में सेक्स, पकाऊ जोक्स और थोड़ा इमोशनल ड्रामा डालकर औसत दर्जे की कहानी कहने की कोशिश की गई है। पिफल्म के कुछ सीन बहुत ही बोर करते हैं। काॅमेडी वाले सीन्स में भी दर्शकों को हंसी नहीं आती है।

फिल्म का म्यूजिक कैसा है?

‘तौबा तौबा’ को छोड़कर बाकी ऐसा कोई गीत नहीं है जो जुबान पर च जाए। पिफल्म का बैकग्राउन्ड म्यूजिक भी समान्य है। कई जगह तो बैकग्राउन्ड में करण जौहर की पिफल्मों के ही म्यूजिक बैकग्राउन्ड बजते हैं। पफाइनल वर्डिक्ट, देखे या नहीं? यह पिफल्म ना तो एंटरटेन करती है और ना ही कोई खास मैसेज देती है। पिफल्म के गाने और डायलाॅग ज्यादातर पंजाबी में हैं। अगर आपको काम चलाऊ पंजाबी आती है तो बिना लाॅजिक के पिफल्म को ‘एंजाॅय’ कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments