
मेष राशि- संपर्कों का दायरा बढ़ेगा तथा इन के माध्यम से आपको विशेष जानकारियां भी मिलेंगी। लंबे समय से संजोए हुई कोई इच्छा या सपना पूरा हो सकता है। किसी प्रिय मित्रा से मुलाकात खुशी देगी। किसी भी तरह का जोखिम लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है। कोई भी खास निर्णय लेते समय अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन और सलाह पर उचित अमल करें।

मिथुन राशि- समय ग्रह स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है, कि सामाजिक स्तर पर आपको एक नई पहचान हासिल होने वाली है। प्रभावशाली संपर्क बनेंगे। काम का बोझ तो अधिक रहेगा, परंतु सफलता मिलने से थकान हावी नहीं होगी। कुछ पुरानी नकारात्मक बातें उठने से किसी रिश्तेदार के साथ कुछ नाराजगी हो सकती है।

सिंह राशि- समय अनुसार अपनी लाइपफ स्टाइल में भी परिवर्तन लाएं इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपके कार्य योजना तरीके से बनते जाएंगे। घर में रिश्तेदारों की आवाजाही रहेगी। तथा आपसी मेल मुलाकात सबको खुशी देगा। यह समय बहुत व्यवस्थित रहने का भी है। बाहरी गतिविधियों में समय व्यतीत करने से पैसा और ऊर्जा ही नष्ट होगी।

तुला राशि- कोई भी खास निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित जानकारी अवश्य हासिल करें। इससे कार्य सुगमता से बनेंगे। बहुत समय बाद घर में मेहमानों के आगमन से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा। साथ ही कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा। वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। ओवर काॅन्पिफडेंस और ईगो की वजह से मित्रों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं।

धनु राशि- दैनिक समस्याओं को सुलझाने के लिए समय अनुकूल बना हुआ है। आपकी सूझबूझ और संयमित व्यवहार से पड़ोसियों के साथ चल रहा कोई पुराना मसला सुलझ सकता है। जिससे आप तनावमुक्त होकर पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे। किसी गलतपफहमी की वजह से आपके अंदर शक अथवा वहम जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।

कुंभ राशि- मित्रों तथा संबंधियों के साथ मेलजोल होगा और भविष्य संबंधी योजनाओं पर भी चर्चा होगी। अगर जमीन जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है, तो आज उसकी बनने की पूरी संभावना है। कोई रुका हुआ पैसा आ जाने से राहत मिलेगी। आपके व्यक्तिगत कार्यों में कुछ व्यवधान रहेंगे। परंतु इस समय आपकी प्राथमिकता घर की देखभाल ही रहेगी।

वृषभ राशि- आय के साधनों में भी इजापफा होगा। आलस्य छोड़कर पूरी ऊर्जा व आत्मविश्वास से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। किसी मनोरंजन स्थल पर जाने का भी प्रोग्राम बनेगा। आर्थिक स्थिति में चल रही उठापटक की वजह से चिंता भी बनी रहेगी। ऐसा महसूस होगा कि जैसे परिस्थितियां आपके हाथ से निकलती जा रही हैं।

कर्क राशि- कुछ समय से चल रही घरेलू समस्याओं को आप कापफी हद तक व्यवस्थित करने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में सपफलता मिलेगी। बच्चे का कोई गलत आचरण आपको परेशान कर सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह करने से समस्या का समाधान मिल सकता है। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाए रखें।

कन्या राशि– आपको पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी का समाधान मिलने वाला है। घर में बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग तथा आशीर्वाद व खुशी आपको सुखद अनुभूति करवाएगी। बच्चे भी अनुशासित व आज्ञाकारी रहेंगे। युवा वर्ग मौज मस्ती में अधिक ध्यान ना दें। इसकी वजह से उनके करियर में व्यवधान आ सकता है।

वृश्चिक राशि- परिवार के साथ किसी नजदीकी संबंधी के यहां जाने का विचार बनेगा। अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो तुरंत निर्णय ले। घर में भी साज सज्जा संबंधी किसी बदलाव पर योजना बन सकती है। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। कोई भी बड़ा पफैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से विचार करें।

मकर राशि- व्यवस्थित और अनुशासित रहने से जल्दी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय जरूर व्यतीत करें, आप बहुत ही खुशी और आत्मिक शांति महसूस करेंगें। विद्यार्थी पढ़ाई से संबंधित अन्य क्षेत्रों में भी रुचि लेंगे। किसी बहुमूल्य वस्तुओं की खरीदारी संबंधी योजना है तो पिफलहाल उसको स्थगित रखने में ही भलाई है।

मीन राशि- कुछ समय आत्मचिंतन और मनन में भी जरूर लगा एं, इससे आपको आत्मिक और मानसिक सुकून मिलेगा और आप किसी भी विपरीत परिस्थिति में समाधान निकालने में समर्थ रहेंगे। स्थान परिवर्तन की इच्छा है, तो आज से ही कार्य शुरू करने का उत्तम
समय है। पफाइनेंस संबंधी अपने रुके हुए कार्यों को समय पर पटाने की कोशिश करें।





