जीएमएसएसएस सेक्टर-35डी चंडीगढ़ की गतका टीमों ने जीते कईं मेडल।
चंडीगढ़- स्कूल शिक्षा विभाग चंडीगढ़ द्वारा एसजीजीएसएसएसएस सेक्टर-35बी चंडीगढ़ में आयोजित गतका इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट 2025-26 में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-35डी चंडीगढ़ की टीमों ने कईं मेडल जीते। स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा ने बताया कि हमारी टीमें पिछले एक महीने से स्कूल में लगातार प्रैक्टिस कर रही थी। हमारी टीमों ने लड़कों की अंडर-19 टीम ने सिंगल सोटी (Single Shoti) में (अगमजोत सिंह, हरजीत सिंह और नवजोत सिंह) ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रौशन किया। वहीं अगमजोत सिंह ने इंडिविजुअल सिंगल सोटी (Individual Single Shoti) में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे। यहां अगमजोत सिंह ने सिंगल सोटी में गोल्ड मेडल (टीम) और सिल्वर मेडल (सिंगल) जीते।

इसके साथ ही लड़कों की अंडर-19, फरी सोटी (Farri Shoti) में जसकीरत सिंह घोत्रा, परमप्रीत सिंह और दमनवीर सिंह की टीम भी सफलतापूर्वक भाग लेते हुए ब्रोंज मेडल जीतने कामयाब हुई। वहीं हरशरण कौर ने अंडर-17 लड़कियों में इंडिविजुअल सिंगल सोटी (Individual Single Shoti) में ब्रॉन्ज मेडल जीता। गतका की टीमों के मेडल जीतने पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा ग्रोवर ने स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा और सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बधाई दी।





