विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, उत्तराखण्ड प्रान्त

‘आओ प्रकृति संवारें- हरेला उत्सव मनायें’

उत्तराखण्ड की लोक परम्परा में हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का पर्व है। यह पर्व हमें वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं धरती को हराभरा रखने की प्रेरणा देता है।

’आओ प्रकृति संवारें- हरेला उत्सव मनायें’ के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां

  1. वृक्षारोपण अभियान
    प्रिसर, ग्राम, मोहल्ला या सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण।
    फलदारए छायादार और्धीय एवं स्थानीय जातिर्यों के पौधे प्राथमिकता में लिए जाएँ।
    प्रत्येक कार्यकर्ता कम-से-कम एक पौधा लगाए एवं उसकी देखरेख की जिम्मेदारी ले।
  2. कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छिता अभियान
    कॉलेज/ग्राम स्तर पर प्लास्टिक उन्मूलनए स्वच्छता अभियान चलाना।
    वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्यशाला।

Previous articleजनहित के लिए साझा प्रयासों पर ज़ोर: जिलाधिकारी सविन बंसल ने पत्रकारों से की खुली चर्चा
Next articleधामी सरकार का विकास पर्व, “एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का निवेश उत्सव”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here