Thursday, November 6, 2025
Homeउत्तराखंडचतुर्थ दिव्य हिमगिरि टाॅपर्स काॅन्क्लेव में 550 छात्रों को दिए मेडल और...

10वीं की राज्य स्तरीय प्रथम टाॅपर अनुष्का कोटनाला और 12वीं प्रथम टाॅपर अनन्या विज्जन को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

देहरादून। आज हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में देहरादून के आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड से संब( 25 बेस्ट स्कूलों के 550 छात्रा-छात्राओं को प्रशस्ति पत्रा एवं मेडल प्रदान किए गए। चतुर्थ टाॅपर्स काॅन्क्लेव का आयोजन दिव्य हिमगिरि, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, एवं डीआईटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एवं दून डिपफेंस अकादमी के सहयोग से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड लोक सेव आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. जेएमएस राणा ने बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले 25 स्कूलों को 25 बेस्ट स्कूल आॅपफ देहरादून से अवाॅर्ड से सम्मानित किया। इसके साथ डाॅ. जेएमएस राणा ने स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान, द्वि तीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं के 240 छात्रा-छात्राओं को अवाॅर्ड सर्टिपिफकेट तथा गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा ब्राउंज मेडल प्रदान किया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल के टाॅप टेन में जगह बनाने वाले 310 बच्चों को भी अवाॅड सर्टिपिफकेट किया। इसके अलावा लर्निंग ट्री स्कूल के 04 स्पेशल बच्चों को भी दसवीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया।

टाॅपर छात्रा-छात्राओं से खचाखच भरे सभागार को संबोधित करते हुए डाॅ. जेएमएस राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितना कठिन सपफलताओं की ऊँचाइयों को प्राप्त करना होता है उससे भी अधिक उन ऊंचाइयों पर टिका रहना होता है। उन्होंने कई महान वैज्ञानिकों के बारे में बताते हुए यह भी बताया कि प्राचीन भारत विज्ञान के विषय में कितना समृ( था। उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि यज्ञ की बननी वाली वेदिकाओं की विभिन्न आकृतियों का क्षेत्रापफल एक ही होता था, यह ज्यामीतीय एक विलक्षण ज्ञान था जिसका आज भी प्रमाण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) जी. रघुराम ने अपने ओजस्वी भाषण से उपस्थित छात्रों में एक नए उत्साह और उर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा जीवन में प्रगति के पथ पर आगे हुए दो लोगों के योगदान का सदैव स्मरण करना एक अभिभावक और दूसरा अध्यापक का। स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के आयोजन सचिव तथा दिव्य हिमगिरि के प्रधान संपादक कुंवर राज अस्थाना ने टाॅपर्स काॅन्क्लेव की रूपरेखा के विषय में बताया। उन्होंने उपस्थित सभी स्कूलों को प्रधानाचार्यों का आव्हान करते हुए कहा कि वह अपने स्कूल कैलेंडर में 20, 21, व 22 नवंबर को शामिल करें, इन दिनों देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नाॅलोजी फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्रा में किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया। कार्यक्रम को सीबीएसई बोर्ड के संयुक्त सचिव डाॅ रणबीर सिंह, सेंट्रल पैट्रोकैमिकल इंजीनियरिंग और टेक्नाॅलोजी इंस्टीट्यूट के निदेशक अभिषेक राजवंशी, प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅप्रेम कश्यप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डाॅ. ओपी नौटियाल एवं डीआईटी के चीफ प्रोक्टर प्रो. नवीन सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का ध्न्यवाद ज्ञापन डाॅ. विशाल कौशिक ने दिया। इस अवसर पर 25 स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं चैयरमेन सहित भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ. पंकज अरोरा, लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्राक अवधेश सिंह, लर्निंग ट्री स्कूल फाॅर स्पेशल चिल्ड्रन की सुमन कोटनाला, डाॅ संजय अग्रवाल, अतुल राठौर, अर्पित पंजवानी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments