Thursday, November 6, 2025
Homeउत्तराखंडयूपी में मची खींचतान के बीच धन सिंह रावत की पीएम मोदी...

यूपी में मची खींचतान की धमक उत्तराखंड में जरूर दिखाई दी लेकिन नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात निकल कर सामने नहीं आई। इस बीच उत्तराखंड के शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्राी धन सिंह रावत ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी और गृहमंत्राी अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में सियासी पारा चढ़ा दिया । डाॅ. रावत भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ ही प्रधानमंत्राी की गुड़बुक में हमेशा रहे हैं। पीएम मोदी का मंच पर उन्हें तवज्जों देना प्रदेश की नई सियासी समीकरणों को हवा देने से कम नहीं हैं। हालांकि धन सिंह रावत ने कहा कि यह शिष्टाचार की मुलाकात थी। वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी भी तीन दिन के दौरे पर दिल्ली रवाना हो गए।
शंभू नाथ गौतम की रिपोर्ट।

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मुख्यमंत्राी के बदलाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसकी शुरुआत यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान ‘संगठन सरकार से बड़ा होता है’ के बाद हुई। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जिसके बाद यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी। यूपी में मची खींचतान की धमक उत्तराखंड में जरूर दिखाई दी लेकिन नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात निकल कर सामने नहीं आई। इन दिनों राजधानी दिल्ली में संसद का बजट सत्रा चल रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी समेत भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व व्यस्त रहता है। लेकिन इस बिजी शेडयूल में उत्तराखंड के शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्राी धन सिंह रावत सुर्खियों में हैं। सुर्खियों में आने का कारण धन सिंह रावत का दिल्ली दौरा है। गुरुवार को दिल्ली दौरे में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्राी धन सिंह रावत ने देश के दिग्गजों से मुलाकात की। सबसे पहले धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राजनीति के जानकार इस तस्वीर के कई निहितार्थ निकाल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्राी धन सिंह रावत ने कहा कि यह शिष्टाचार की मुलाकात थी। उन्होंने प्रधानमंत्राी मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्राी बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता के क्षेत्रा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और प्रदेश की प्रगति व आगामी योजनाओं पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी भी तीन दिन के दौरे पर दिल्ली रवाना हो गए। वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्राी डाॅ धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में एनईपी-2020 का क्रियान्वयन, विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना, उच्च शिक्षा के अंतर्गत महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों का नैक एक्रिडिएशन, छात्रा संघों व परिषदों में छात्राओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने, आयुष्मान योजना का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्राी टीबी मुक्त अभियान, वैक्सीनेशन अभियान, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम में बनाए जा रहे चिकित्सालयों की प्रगति, मुख्यमंत्राी घसियारी योजना, माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती योजना एवं पैक्स कम्प्यूटरीकरण, प्रदेश की सहकारी संघों व समितियों में महिलाओं को 33 पफीसदी आरक्षण सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्राी को दी।

प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सहकारिता की विभिन्न योजनाओं के संचालन पर डाॅ धन सिंह रावत की सराहना की। प्रधानमंत्राी ने कहा कि उत्तराखंड हर क्षेत्रा में आगे रहा है और विकास के नए आयाम छू रहा है। इसके बाद उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्राी धन सिंह रावत गृहमंत्राी अमित शाह के साथ नजर आए। इसके साथ ही धन सिंह रावत ने ग रही है। सियासी जानकारों की माने तो कैबिनेट मंत्राी डाॅ. धन सिंह रावत प्रदेश के सबसे सक्रिय राजनेता हैं जो अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं डाॅ. रावत भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ ही प्रधानमंत्राी की गुड़बुक में हमेशा रहे हैं। पीएम मोदी का मंच पर उन्हें तवज्जों देना प्रदेश की नई सियासी समीकरणों को हवा देने से कम नहीं हैं। धन सिंह रावत ने कहा इस बार उत्तराखंड को बजट में कई सौगातें मिली हैं। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर आभार जताया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में रेल काॅनेक्टिविटी के लिए सा पांच हजार करोड़ का पैकेज दिया गया है। इसी तरह से चारधाम यात्रा रूट पर हो रहे एनएचआई के निर्माण कार्य के लिए अच्छा बजट दिया गया है।

यूपी भाजपा में खटपट का समाधान दिल्ली में निकलेगा, सीएम और दोनों डिप्टी सीएम बुलाए गए

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही यूपी भाजपा में खटपट जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच सब कुछ सही नहीं है। यही वजह है कि नतीजों के बाद से ही सीएम योगी की बैठकों में केशव मौर्य अक्सर दिख नहीं रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद जब योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक बुलाई तब दोनों डिप्टी सीएम गायब रहे। पर बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में तो जैसे मौर्य ने बिगुल ही पफूंक दिया। मामला दिल्ली तक पहुंचा। केशव प्रसाद मौर्य रोज शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने कार्यालय में आने वाले हर विधायक, मंत्राी, सांसद और संगठन के लोगों की पफोटो वो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस तरह 12 दिन में करीब 45 विधायक, 10 मंत्राी के साथ वो अपनी पफोटो डाल चुके। अब उम्मीद की जा रही है कि यूपी भाजपा में खटपट का समाधान दिल्ली में ही निकलेगा। मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को दिल्ली बुलाया गया है। सीएम और दोनों डिप्टी सीएम 27 और 28 को दिल्ली में ही रहेंगे। सरकार के साथ यूपी बीजेपी का संगठन भी दिल्ली में मौजूद रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी और संगठन महामंत्राी धर्मपाल सिंह को भी दिल्ली बुलाया गया है। जानकारों का कहना है कि चूंकि उत्तर प्रदेश का पूरा शीर्ष नेतृत्व दिल्ली में होगा, इसलिए संभव है कि संगठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वहीं शुक्रवार को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक दल है। सभी लोगों को अपनी बातें रखने का पूरा अधिकार है। हम पूरे अनुशासन के साथ में आगे रहे हैं। उन्होंने यह भी माना कि लोकसभा चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के हिसाब से नहीं आए हैं। हमारी जो भी कमी रह गई थी हम उन पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम पद के बारे में भी खुलकर बात की और कहा कि मुख्यमंत्राी को बदलने की चर्चा बिल्कुल गलत है। भूपेंद्र चैधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे वैसे नहीं आए जैसे हमने सोचे थे। चैधरी ने कहा कि अभी यूपी में उपचुनाव होने वाले हैं और संगठन की स्थिति कापफी मजबूत है। पार्टी पूरी तरह से उपचुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी रणनीति के साथ में मैदान में उतरेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि यूपी की जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments