भगवानपुर(हरिद्वार), उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद के भगवानपुर विकासखण्ड में स्थित बी.डी.इण्टर कॉलेज में गुरुवंदन छात्र-अभिनन्दन के अन्तर्गत के छात्रवृत्ति-वितरण की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं ने बड़े उल्लास के साथ की। भगवानपुर की कर्मठ विधायक श्रीमती ममता राकेश, संस्कृत शिक्षा हरिद्वार के सहायक निदेशक डॉ. वाजश्रवा आर्य, भगवानपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अभिषेक शुक्ला एवं विद्यालय संस्था की संरक्षक श्रीमती सन्तोष त्यागी तथा प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि समर्पित की। अतिथियों का स्वागत माला, दुशाला एवं स्मृति चिह्न के द्वारा किया गया। श्रेष्ठ विद्यार्थियों को मुख्यमन्त्री मेधावी छात्रवृत्ति, आचार्य हरिसिंह त्यागी संस्कृत छात्रवृत्ति 2024-25 एवं विद्यालय के संरक्षक श्रीमती सन्तोष त्यागी द्वारा छात्रवृत्ति स्वरूप नकद धनराशि प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग जी ने समस्त आयोजन की सफलता का सूत्रपात करते हुए कहा- कि प्यारे विद्यार्थियों आप अच्छे कार्य, श्रेष्ठ कार्य, उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तैयार हो जाइये हम सभी अच्छी सुविधाएँ एवं सहायता आपको प्रतिपल कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी अतिथियों के ओजस्वी उद्बोधन एवं आशीर्वाद से दर्शनदीर्घा ने लाभ प्राप्त किया।

माननीय विधायक श्रीमती ममता राकेश जी ने विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए नित्य नये मानक स्थापित करने का आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. वाजश्रवा आर्य जी ने विद्यालय की संस्कृत विषय की उन्नति, सांस्कृतिक गतिविधियों की उत्कृष्टता एवं विद्यालय के सौन्दर्य तथा पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृतनिष्ठ गतिविधियों के क्षेत्र में यह विद्यालय अहर्निश सफल प्रयासरत है अतः इन छात्रों को वर्तमान उज्ज्वल है क्योंकि ये विद्यार्थी प्रायः सभी त्रिभाषा सूत्र में दक्ष हैं कुछ तो चार भाषाओं को आत्मसात किये हैं। साथ ही मैं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। खण्डशिक्षा अधिकारी श्री अभिषेक शुक्ला जी ने कहा कि विद्यालय की प्रगति से मैं चिरपरिचित हूँ। वास्तव में उत्कृष्ट कार्यशैली एवं विशिष्ट गतिविधियों के लिए यह विद्यालय सहानीय है। श्रीमती सन्तोष त्यागी जी अपने परिवार द्वारा चिरकाल पोषित इस विद्यालय परिवार को पल्लवित एवं पुष्पित होते हुए देख अत्यन्त हर्ष प्रकट करती हैं।

कार्यक्रम में श्रीमती सन्तोष त्यागी जी ने अपने समस्त परिवार सहित विद्यालय के उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वरूप कुछ धनराशि प्रदान की, जिसमें कक्षा 12 के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में कु. काफिया को 397 अंक प्राप्त करने पर 1500/- रु. की धनराशि, रिया को 386 अंक प्राप्त करने पर 1100/- रुपये की धनराशि, कु. मधु एवं सादिया को 383 अंक प्राप्त करने पर दोनों को पृथक् पृथक् 1000/- रुपये की धनराशि प्रदान की गई। कक्षा 11 के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले देवशर्मा को 1000/- रुपये की धनराशि, नरगिस तथा कु. प्रिया सैनी को पृथक् पृथक् 500रुपये की छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की संरक्षक श्रीमती सन्तोष त्यागी ने कु. इलमा, जयकुमार, गौरव खुर्चा, साजिया एवं नेहा गर्ग को 1100/- रुपये की नकद छात्रवृत्ति प्रदान की।
नेहा गर्ग, साजिया, खुशी जैमिनी, सानिया, सामिया, सफिया, प्रिया प्रजेश, भारती, गौरव खुर्चा, जय कुमार, वंशिका कर्णवाल, अलशिफा, वंशिका, कनिका तथा इलमा रानी को 14400/- रुपये के चैक तथा निधिका व सालिहा अंसारी को 10800/- रुपये के चैक के रूप में मुख्यमन्त्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के अन्तर्गत प्राप्त छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
आचार्य हरिसिंह त्यागी संस्कृत छात्रवृत्ति 2024-25 के अन्तर्गत डॉ. विजय कुमार त्यागी ने अपने पितामह आचार्य हरिसिंह त्यागी की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष देय छात्रवृत्ति के रूप में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में संस्कृत विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती ममता राकेश जी एवं डॉ. वाजश्रवा आर्य, सचिव उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद् एवं सहायक निदेशक, प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग जी के करकमलों से प्रदान कराये। जिसमें सर्वाधिक अंक 93 प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राधिका एवं वंशिका को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिह्न तथा 1101/- रुपये की धनराशि का चैक प्रदान किया। 90 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शुभम तथा नेहा गर्ग को प्रशस्तिपत्र तथा 1101/-रुपये का चैक तथा 88 अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों मुस्कान, साहिबा एवं सिमरन को तृतीय स्थान का प्रशस्तिपत्र तथा 1101/- का चैक पृथक्-पृथक् छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान किये गये। कुल सात विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये।

कार्यक्रम में विभिन्न संस्कृत की प्रस्तुतियाँ एवं सांस्कृतिक नृत्य, रामाधारित नाट्यात्मक नृत्य ने दर्शकों के मन को मोह लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. विजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती कल्पना सैनी ने किया। कार्यक्रम में आमन्त्रित अभ्यागत, श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावक, माता-पिता, छात्र-छात्राएं तथा समस्त शिक्षक मण्डल श्री संजय पाल, श्रीमती पारुल देवी, श्रीमती अनुदीप, श्री रजत बहुखण्डी, श्री निखिल अग्रवाल, श्री नेत्रपाल, श्रीमती अर्चना पाल, श्रीमती संगीता गुप्ता, कु. हिमांशी, कु. शहरीन, कु. तन्नु, निधि सैनी, श्री शरद त्यागी (सपरिवार), श्री अशोक, श्री रोहित, श्री वसीम, श्री राजकुमार आदि उपस्थित रहे।






