डीडीए “भारत में सर्वश्रेष्ठ रक्षा कोचिंग” सम्मान से सम्मानित

0
76

ओलंपियन और भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दिया सम्मान वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड्स 2025

दिल्ली के जनकपुरी स्थित होटल हयात सेंट्रिक में आयोजित प्रतिष्ठित वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड्स 2025 में ओलंपियन और भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बतौर मुख्य अतिथि दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता (सेनि सबमरीनेर) को “भारत में सर्वश्रेष्ठ रक्षा कोचिंग” के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया।
दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की एकेडमी एनडीए, सीडीएस, ओटीए के साथ एसएसबी की तैयारी भी करवाती है। उन्होंने कहा कि 21 वर्षों में दून डिफेंस अकादमी आर्म्ड फोर्स और मर्चेंट नेवी के उम्मीदवारों के लिए भारत का सबसे विश्वसनीय संस्थान रहा है, जहाँ 14 हजार से ज़्यादा युवाओं का चयन हुए हैं। जबकि डीडीए द्वारा संचालित फाउंडेशन कोर्स प्रथम पग स्कूली शिक्षा के साथ आर्म्ड फोर्स और मर्चेंट नेवी कोचिंग के साथ आरआईएमसी, एनडीए, मर्चेंट नेवी, जेईई, नीट, सीपीएल कोचिंग के साथ अनोखे ढंग से जोड़ता है, और अनुशासन, उत्कृष्टता और अधिकारी जैसे गुणों को विकसित करके भविष्य के लीडर को आकार देता है।
भारतीय नौसेना में गर्व के साथ राष्ट्र की सेवा करने से लेकर भारत की सबसे सफल रक्षा अकादमी के निर्माण तक, संदीप सर की यात्रा प्रतिबद्धता, दृढ़ता और नेतृत्व की एक प्रेरक गाथा है। उनके अटूट मार्गदर्शन ने डीडीए को सफलता, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के पर्याय के रूप में स्थापित किया है।

Previous articleगैरसैंण में बड़े इरादे धरे रह गए, सत्र कुछ ही घंटों में खत्म, भाजपा-विपक्ष भिड़े
Next articleलालढांग – चिल्लरखाल मोटर मार्ग शीघ्र बनाया जाएगा: अनिल बलूनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here